कोलारस के अटरूनी भाजपा नेता मनोज रघुवंशी के पुत्र को एवीभीपी की प्रदेश कार्यकारणी में बनाया गया सदस्‍य - Kolaras

 


कोलारस - हाल ही में गुना में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57वें  प्रांत अधिवेशन में मनोज रघुवंशी (जनपद सदस्य) के सुपुत्र ऋषभ रघुवंशी अटरूनी को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

जानकारी के अनुसार उघाटन में मुख्‍य अतिथि रहे प्रदेश के मुुुुुखिया मुख्‍यमंत्री मोहन यादव अधिवेशन में प्रस्‍ताव भी पारित हुये तथा नवीन कार्यका‍रणी की घोषणा की गई जिसमें जिले के पिछोर से दीपक पाल को प्रान्‍त विकासार्थ विद्वार्थी कार्य सह प्रमुख व प्रांत कार्यकारणी सदस्‍य के रूप में डॉ. आनंद मिश्रा शिवपुरी, कृृृृृष्‍णा सांवला दिनारा, वैष्‍णवी भारद्वाज खनियांधाना, ऋषभ रघुवंशी अटरूनी, टीना झा शिवपुरी को बनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म