राजकुमार गौड़ की पूज्य माताजी का रविवार को दुःखद निधन - Kolaras



कोलारस - कोलारस के कौशल गौड़, घनश्याम गौड़, राजकुमार गौड़ की पूज्यनीय माताजी गुलाब बाई गौड़ का रविवार की सुबह 11 बजे निधन हो गया था जिनकी अंतिम यात्रा रविवार को कोलारस निज निवास गायत्री कॉलोनी से भड़ौता मार्ग पर स्थित मुक्तिधाम के लिए निकाली गई वायोवद्ध श्रीमति गौड़ के निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त।

शोक व्यक्त करने वालों में - हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, हरिओम रघवुंशी, राम सडैया, विपिन खैमरिया, गोलू गुढ़ावाले, शिखर धाकड़, रामजीलाल धाकड़, गणेश धाकड, रोहित वैष्णव, किशन सिंह यादव, राजेश मित्तल, दिनेश गुप्ता, डॉ. राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, सुनील विजरौनी वाले, आदित्य चौवे, गोपाल कोरी सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म