कोलारस - रेड क्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के निर्देशन में रेडक्रास संचिव वी०के० गोयल सदस्य ओ०पी० भार्गव सदस्य सुनील गुप्ता योग शिक्षक रमन सक्सैना उपजेल अधिकारी फईयाव खान ने वंदियो को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर टोपा मोजा वितरित किए योग एव ध्यान शिक्षक रमन सक्सैना ने वंदियों को ध्यान एवं प्राणायाम कराया एवं . स्वास्थ्य को होने वाले लाभ समझाए ।
ध्यान से मन - मस्तिक को शांति मिलती है - भार्गव
स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में ध्यान करना आवश्यक - गोयल
रेड क्रॉस सचिव वी०के० गोयल ने कहा आज दुनिया भर में शनिवार को पहला विश्व ध्यान दिवस मनाया जा रहा है ध्यान दिवस एक अभ्यास है जिसमें मानसिक और शारीरिक तकनीको के संयोजन का उपयोग कर मन को केंद्रित कर साफ किया जाना है रेडक्रास सदस्य ओ०पी० भार्गव ने कहा यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति और सद्भाव के लिए किया जाता है ध्यान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मन मस्तिक को शांति मिलती है यह स्वास्थ्य के बेहतर बनाने के लिए आवश्यक है सदस्य सुनील गुप्ता ने कहाँ ध्यान प्रत्येक मनुष्य को करना चाहिए कार्यक्रम में योग शिक्षक रमन सक्सैना ने वंदियों को ध्यान के गुर दिए । इस मौके जेल कर्मचारी वंदी मौजुद रहे ।