कोलारस - हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य मुकेश मेहता के सेवा निवृत होने पर उनका श्रीफल शॉल माला पहनाकर स्वागत किया स्वागत करने वालो में भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव प्राचार्य मनोज निगम प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, राहुल भार्गव, सहायक संचालक राकेश कुलश्रेष्ठ, संजीव पुरोहित, वीआरसी के०पी० जैन, देवेन्द्र भार्गव, दीपक भार्गव, संजीव पारीक ने स्वागत कर नए पढाव के लिए बधाई दी।
Tags
Kolaras