कोलारस जनपद पंचायत की सीईओ सृष्टि भदौरिया ने संभाला प्रभार, गुढ़ा पंचायत के सरपंच का फैसला शुक्रवार को - Kolaras



कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ ब्रमेन्द्र गुप्ता जिनके पास करैरा सीईओ के साथ - साथ कोलारस जनपद पंचायत का अतिरिक्त प्रभार था जिला पंचायत सीईओ जैन ने प्रशासनिक द्रष्टि से जिला पंचायत शिवपुरी में पदस्थ सृष्टि भदौरिया को कोलारस जनपद पंचायत का सीईओ बनाये जाने का आदेश सोमवार को जारी किया गया जिसके क्रम में मंगलवार को सृष्टि भदौरिया ने कोलारस जनपद पंचायत सीईओ के रूप में प्रभार संभाला इसके पूर्व सृष्टि भदौरिया पिछोर जनपद पंचायत में सीईओ थीं जहां सरपंच एवं सचिवों के आंदोलन के चलते श्रीमति भदौरिया को पिछोर सीईओ से हटाकर जिला पंचायत अटैच किया गया था देखना है कि कोलारस जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष, सरपंच एवं सचिवों के साथ तालमेल बैठाने में श्रीमति भदौरिया कितना कामयाव हो पाती है। 



कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुढ़ा में उप चुनाव के दौरान मतदान का कार्य सम्पन्न होने के साथ शुक्रवार की सुबह करीब 09 बजे से कोलारस जनपद पंचायत के हॉल में वोटिंग मशीन के द्वारा डाले गये मतों की गणना का कार्य प्रारम्भ होगा तीन पोलिंगों पर तीन बोटिंग मशीनों से गणना में करीब 01 घण्टे का समय लग सकता है यानि की शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक ग्राम पंचायत गुढ़ा की प्रथम महिला नागरिक का निर्णय आ जायेगा ग्राम पंचायत गुढ़ा महिला सरपंच पद हेतु तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिनमें नीता-सुनील गौड़ गुढ़ावाले चुनाव मैदान में मौजूद थे उनका मुकावला रचना - नवल लोधी के बीच आमने सामने का था तीसरे प्रत्याशी के रूप में श्रीमति यादव चुनाव मैदान में मौजूद थी किन्तु चुनाव में मुख्य मुकाबला नीता गौड़ एवं रचना लोधी के बीच दिखाई दिया जिनमें से एक का ग्राम पंचायत गुढ़ा का प्रथम महिला नागरिक बनने का निर्णय शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक हमारे सामने होगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म