क्राइम ब्रांच ने पांच ठगों को पकड़ा, बैंक खातों को किराए पर लेकर फ्रॉड के पैसों को डलवाते थे - Gwalior



ग्वालियर - ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के बैंक खाते किराए पर लेकर ठगों को बेचने का काम करते थे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित वीसी बंगला के पास पांच लोग खड़े हैं, जो अपने मोबाइल के जरिए अवैध रूप से बैंक खातों को किराए पर देकर उनमें साइबर फ्रॉड के पैसे डलवाते हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों से बैंक खाते किराए पर लेकर इंदौर के एक व्यक्ति को देते हैं यह व्यक्ति मूल रूप से लक्ष्मीपुरम बहोड़ापुर का रहने वाला है पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की तो उनमें कई बैंक खातों की जानकारी मिली साथ ही, पुलिस ने दो आईफोन, तीन मोबाइल फोन और कैनरा बैंक का एक एटीएम कार्ड बरामद किया।

यह आरोपी गिरफ्तार -

अभिषेक यादव उर्फ अभी (20), निवासी बहोड़ापुर, प्रियांशु राजावत उर्फ पौवा बेटू (19), निवासी लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, अविनाश सोनी (22), निवासी पोरसा, कृष्णा शर्मा (19), निवासी जिला मुरैना, हर्ष यादव (19), निवासी लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है इससे पहले भी, 4 नवंबर को पुलिस ने एक होटल से तीन सदस्यीय गैंग को गिरफ्तार किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म