एक ही परिवार के चाचा, ताऊ और भतीजों के बीच चली गोलियां, एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर - Gwalior

ग्वालियर - मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी खेल देखा गया इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य घायल भी हैं विवाद में लड़ने वाले दोनों ही पक्ष आपस में भाई और भतीजे बताई जा रहे हैं।

महाराजपुरा थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गोलियों की गूंज न सिर्फ सुनाई दी। बल्कि विवाद में चली इन गोलियों ने एक व्यक्ति की जान ले ली। जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हैं। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बहादुर पुर गांव में खेत जोतने को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों में विवाद हो गया। इसमें निहाल सिंह की मृत्यु हो गई है और वकीला एवं शैलेन्द्र गुर्जर नाम के दो लोग घायल हैं, जिनका वीर सिंघाल परिवार से विवाद हुआ था। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और महाराजपुरा गांव के निवासी हैं। फिलहाल, निहाल सिंह के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि वकीला और शैलेन्द्र दोनों ही गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें शैलेंद्र की हालत अधिक नाजुक बताई जा रही है। बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं, परिजनों की माने तो यह पूरा मामला खेत जोतने को लेकर हुआ है। परिवार के ही रामवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि जिस खेत को लेकर विवाद हुआ है। वह निहाल सिंह का है, जिसे सामने वाली पार्टी कई बार जोत चुकी थी। इसको लेकर पूर्व में भी समझाइश दी गई थी। आज भी जब चाचा जी इसी बात को लेकर खेत पर पहुंचे तो सामने वाली पार्टी आ गई और खेत को न जोतने की बात करने लगे।

जब इस बात को लेकर बहस बढ़ने लगी तो वीर सिंह ने सामने से आकर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इसमें चाचा जी की मौत हो गई। मेरा बेटा शैलेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, वकीला को भी चोटें आई हैं। घटना के दौरान दूसरे पक्ष के वीर सिंह, रॉकी, अतेंद्र, बनवारी, शिव सिंह, अजय आदि लोग जो हमलावर में शामिल थे, मौके से फरार हो गए। 
बदमाशों ने उपद्रव मचाया, घरों में किया पथराव, हवाई फायरिंग की
ग्वालियर में हथियार बंद होकर आए बदमाशों ने जमकर हंगामा मचाया। हवाई फायरिंग की और आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों की करतूत यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। घटना से गुस्साए लोगों ने सुबह चक्काजाम कर दिया। बाद में मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और लोगों को समझ बुझाकर शांत कराया। साथ ही फायरिंग और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के 12 बीघा कॉलोनी की है। यहां दो रोज पूर्व एक सड़क दुर्घटना में राजत झा नाम के व्यक्ति की कार की टक्कर में मौत हुई थी। बताया गया है कि जिस कार से दुर्घटना हुई थी, उसे नाबालिक चला रहे थे। ऐसे में कार मालिक और इन कार सवार किशोर के परिजनों ने सड़क दुर्घटना के मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने के लिए पहुंचकर यह पूरा हंगामा किया। यहां रोहित शर्मा सुनीता शर्मा आपने कुछ अन्य साथियों के साथ पहुंचे और पहले धमकी दी बाद में आधा दर्जन हथियारबंद लोग देर रात मौके पर पहुंचे और फायरिंग करते हुए तोड़फोड़ करना शुरू कर दी और आधा दर्जन गाड़ियों के कांच तोड़ दिए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को रात को ही मामले की जानकारी दी। लेकिन पुलिस ने रात में कोई एक्शन नहीं लिया। ऐसे में नाराज लोगों ने सुबह चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म