दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, तीसरे भाई ने भागकर बचाई जान - Guna



गुना - गुना में दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई तीसरे भाई ने भागकर अपनी जान बचाई उसने परिवार को इसकी जानकारी दी इसके बाद पुलिस पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भेज दिया मामला फतेहगढ़ इलाके के खोरी गांव का है। 

बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते पहले बबलू बारेला पत्नी के साथ खेत पर बनी टपरिया पर सो रहे थे तभी बुआ का लड़का सुरभ सिंह छिपकर देख रहा था बबलू ने उसे देख लिया और फटकार लगाई और उसे भगा दिया इसी का बदला लेने सुरभ सिंह अपने भाई प्रहलाद, ब्यार सिंह और गंगा सिंह को लेकर खेत पर आया बबलू अपने भाई प्रताप और अनिल के साथ ट्यूबवेल से मोटर निकाल रहे थे पास में ही ट्रैक्टर खड़ा था तभी ट्रैक्टर के पीछे से आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया अनिल जान बचाकर भाग गया, जबकि प्रताप और बबलू की मौके पर मौत हो गई।

एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया एक हफ्ते पहले बबलू अपनी पत्नी के साथ खेत पर था तभी सुरभ सिंह उन्हें देख रहा था इसी बात को लेकर बबलू और सुरभ में बहस हो गई सुरभ ने अपने भाइयों के साथ बबलू पर हमला कर दिया प्रताप बचाने आया तो उसकी भी हत्या कर दी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म