महाराजा खेतसिंह जयंती पर बदरवास में निकली शोभायात्रा - Badarwas



मेधावी बच्चों और जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास नगर में क्षत्रिय खंगार समाज द्वारा महाराजा खेत सिंह जी की जयंती धूमधाम मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम पंचमुखी हनुमान मंदिर बदरवास से महाराजा खेत सिंह जी की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्ग एबी रोड से होते हुए और जय श्री राम, जय माता गजानन, जय महाराजा खेत सिंह और भारत माता की जय के नारो के साथ में कार्यक्रम स्थल अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीराबाई परिहार, विशिष्ट अतिथि बदरवास नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रयागबाई परिहार, शिवचरण परिहार  ठाटी,सीताराम परिहार बिजराबन,अवधेश परिहार के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माता गजानन और महाराजा खेत सिंह के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में खंगार समाज के द्वारा समाज के ही महाराजा खेत सिंह भजन मंडली द्वारा गणेश वंदना की गई उसके उपरांत माता गजानंद की आरती प्रस्तुत की गई तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया उसके उपरांत मेधावी विद्यार्थियों के रूप में करिश्मा परिहार श्रीपुर,और परी परिहार बदरवास को अवदेश परिहार (पुलिस निरीक्षक) द्वारा शील्ड और राशि युक्त लिफाफा समाज की दोनों बेटियों को प्रदान किया गया। उसके उपरांत समाज के जनप्रतिनिधि और युवाओं के लिए भी सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी समाज बंधुओ ने सहभोज किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म