बदरवास से करेरा में बागेश्‍वर धाम की कथा के लिये निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ, कोलारस से दरकार - Badarwas



बदरवास - भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता संजीव यादव (दौलतपुर) द्वारा करैरा मे चल रही श्री बागेश्वर धाम के पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी की कथा सुनने के लिए भक्तों के लिए निःशुल्क बस सेवा कल से प्रारंभ होगी जिसमे भक्तों के लिए बस में पैकेट के रूप में भोजन व्यवस्था भी की गई है स्थान रिजौदी मार्ग जैन मंदिर के पास संजीव यादव के निज निवास से सुबह 10 बजे करैरा के लिए रवाना होगी।

कोलारस की जनता की दरकार -

कोलारस के जनप्रतिनिधियों से जनता की दरकार है कि कोलारस से करेरा में चल रही बागेश्‍वर धाम पीठाधीश के महत श्री धीरेन्‍द्र कृष्‍ण शास्‍त्री जी की कथा के लिये निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ की जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म