जिले के राउटोरा गांव में दो महिलाएं एक वृद्ध की हत्या कर 75 हजार नगद सोने की रकम लेकर हुए फरार - Shivpuri




जयकुमार झा रन्‍नौद, सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग क्षेेत्र के मायापुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम राउटोरा में रविवार रात को अज्ञात लोगो द्वारा पति-पत्नी और पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर दी पति का शव फंदे पर लटका मिला तो वहीं पत्नी के सिर में चोट के निशान मिले तथा वहीं पड़ोसी महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है फिलहार पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में जिले के ग्राम राउटोरा निवासी सीताराम लोधी (75 वर्ष), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 वर्ष) और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई (65 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे रात को अज्ञात हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई सुबह सीताराम के नाती ने शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद तत्‍काल मौके पर पहुंची पुलिस और पाया कि तीनों के शव घर में पड़े हुए थे सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था मुन्नी बाई के सिर में चोट थी, जबकि सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई थी साथ ही लोगो का कहना था की अज्ञात हत्‍यारे चोरी करके कुछ नगर व कुछ सोना चांदी के आभूषण अपने साथ ले गये।

सूचना के बाद मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक राठौड - 

घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठोड़ और अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा पहुंचे थे और उक्‍त मामले में थाना प्रभारी मायापुर को निर्देश देते हुये उक्‍त मामले की जल्‍द से जल्‍द जांच खत्‍म कर मामले का जल्‍द खुलासा करने के निर्देश दिये साथ ही परिजनों को  ढांढस बंधाया और हत्या के कारण और हत्यारे की पहचान के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

(फोटो मृृृृतिका मुन्‍नी बाई लोधी)

पड़ोसियों के बताये अनुसार - 

सीताराम लोधी और मुन्नी बाई का स्वभाव बहुत सरल था और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी उनकी कोई दुश्मनी या विवाद सामने नहीं आया है फिलहार पुलिस अब इस मामले को सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है साथ ही अज्ञात चोर हत्‍यारे 75 हजार रूपये नगद के साथ कुछ सोने चांदी के आ‍भूषण चोरी होना बताया गया है।

इनका कहना -  अनुविभाग के राउटोरा गांव में पति-पत्नी और उनके पड़ोसी के शव मिले हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है आरोपियों का जल्‍द ही खुलासा किया जायेेेगा - अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म