सागर शर्मा शिवपुरी - गुरूवार को शिवपुरी जिले में महिला उत्पीडन एवं प्रताडना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने महिला पुलिस थाने शिवपुरी आने वाली पीडिताओं के साथ महिला थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा भरपूर शोषण किया जा रहा है हालात यह हो गए हैं कि पीडिताओं से 5 हजार रूपये एफआईआर दर्ज करने के नाम पर वसूले जा रहे हैं और इसके बाद भी दो माह तक पीड़ित महिलाओं को काफी हद तक परेशान किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला शिवपुरी शहर के महिला पुलिस थाने से निकलकर प्रकाश में आया है जिसमें फरियादी रवीना गोस्वामी पत्नि विकास पुरी पुत्री राकेश पुरी गोस्वामी निवासी ग्राम भरका थाना सिरसौद के अंतर्गत आती है जिसने अपने पति और ससुराल जनों द्वारा दहेज की खातिर प्रताडित करने व जान से मारने की धमकी देने के साथ घर से बाहर निकाल दिया था जिसके चलते पीड़िता रवीना ने 2 माह पूर्व शिवपुरी महिला थाने पहुंचकर अपना दुखडा सुनाया था तदोपरांत एफआईआर कराने का प्रयास किया था किंतु महिला थाना प्रभारी द्वारा बार-बार उसको गुमराह कर चलता किया जा रहा है इस प्रताडना से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को 12 नबंवर को इस संदर्भ में एक शिकायती आवेदन भी दिया किंतु महिला थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पीडित महिला से बजाज शोरूम के सामने 5 हजार रूपये की रिश्वत ले ली गई रिश्वत लेने के बाद भी पीड़िता की एफआईआर दर्ज नहीं की गई अब पीड़िता रवीना गोस्वामी खासी परेशान होकर मीडिया कर्मियों के समक्ष खुलकर सामने आ गई है उसने अपने बयान में सीधे तौर पर महिला पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है इस आरोप के बाद महिला पुलिस थाने में पदस्थ प्रताडित महिला रवीना गोस्वामी से रिश्वत लेने वाली महिला पुलिस कर्मी के हाथ पैर फूल गए हैं इस प्रकार के घटनाक्रम से महिला थाना प्रभारी की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगने लगे हैं जिस महिला थाना प्रभारी को पीड़ित महिलाओं की अर्जी सुनने के लिए तैनात किया गया है उनके थाने में आखिरकार महिलाओं को इस हद तक प्रताडित किया जा रहा है की उन्हें अपनी पीडा को लेकर पुलिस अधीक्षक तक पहुंचना पड रहा है।
वीडिया में देखा जा सकता है -
इनका कहना है - में और मेरे पिता बीते 2 माह से एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिवपुरी महिला थाने के निरंतर चक्कर लगा रहे हैं मैनें बयान भी दे दिए हैें, किंतु 5 हजार रूपये रिश्वत देने के बाद भी मुझे एफआईआर की कॉपी नहीं दी जा रही है इसकी शिकायत मैनें पुलिस अधीक्षक महोदय से भी की है - रवीना गोस्वामी पीडिता
इनका कहना है - मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है एसडीओपी से जांच कराता हूं पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे - अमन सिंह राठौड़ एसपी शिवपुरी