वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में द्वितीय बार जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 5 जनवरी को - Shivpuri


शहर के पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 

सागर शर्मा शिवपुरी - वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में द्वितीय बार जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पोलो ग्राउंड में 5 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में द्वितीय बार जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पोलो ग्राउंड में 5 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है जिसकी जानकारी वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा के पुत्र लालू शर्मा पत्रकार ने दी हैं ।

आयोजन कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले स्तर की 16 टीमें शामिल होगीं जिसमें हर मैच 12-12 ओवर एवं फाइनल मैच 15 ओवर का खेला जाएगा। वहीं विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31000 रुपए एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15000 रूपए एवं ट्रॉफी दी जाएगी ।

क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में शिवपुरी के साथ साथ कोलारस, बदरवास, करैरा, पिछोर, नरवर, पोहरी की टीमें भी ले सकती है भाग ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म