शिवपुरी - शिवपुरी जिले के करैरा में आज रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस कलश यात्रा में करीब 21000 कलश लेकर महिलाएं कथा स्थल पहुंची थी इसके साथ ही कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे थे बता दें कि 2 दिसंबर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होनी हैं इसकी सभी तैयारी आयोजन समिति ने पूर्ण कर ली हैं कथा के शुभारंभ से पहले आज कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई थी।
हजारों की संख्या में लोग कलश यात्रा में हुए शामिल -
करैरा कस्बे में कलश यात्रा का प्रारंभ अनाज मंडी प्रांगण से सुबह 11 बजे हुई थी यहां से 21000 हजार कलशों को सिर पर रखकर महिलाएं कथा स्थल की ओर रवाना हुई थी कलश यात्रा में शामिल होने आईं लगभग सभी महिलाओं ने पीले रंग की साड़ी और युवतियों ने सूट पहन रहे थे बड़ी संख्या में महिलाओं के पीले वस्त्र पहने होने के चलते कस्बे का मार्ग पीतांबरी दिख रहा था कलश यात्रा मंडी प्रांगण से शुरू होकर तहसील, करैरा थाना, पुलिस सहायता केंद्र, बस स्टैंड, फूटा तालाब, ग्रामीण बैंक, उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए बगीचा वाली काली माता मंदिर कथा स्थल तक पहुंची महिलाओं सहित हजारों लोगों ने इस कलश यात्रा की 3 किलोमीटर की दूरी करीब ढाई घंटे में तय की थी।
इस कलश यात्रा में मंदिर के महंत जीतू भगत को बग्गी पर बैठाया गया था इस यात्रा में सैकड़ों साधु-संत और भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, करैरा विधायक रमेश खटीक आदि शामिल हुए थे कल सोमवार से बगीचा वाली काली माता मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान का आगाज होगा।
मंच और पांडाल 5 लाख स्क्वायर फीट में बनाया गया -
सोमवार से होने वाली बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने लाखों लोग पहुंचने का अनुमान लगाया गया हैं कथा स्थल के लिए 5 लाख स्क्वायर फ़ीट की जमीन सुरक्षित रखी गई हैं यहां 100 बाई 100 का मंच और 300 बाई 800 का ड्रोम पांडाल लगाया हैं इस पांडाल में एक साथ करीब साढ़े तीन लाख लोग बैठ सकते हैं। काली माता मंदिर के ठीक सामने 91 बाई 91 फीट की यज्ञशाला का निर्माण किया है।