बदरवास के खासखेड़ा एवं खरेह विद्यालय में 2000 पुस्तकों के साथ बच्चों के लिए शुरू हुआ पुस्तकालय - Badarwas



बदरवास - बदरवास जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयो में शानदार लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है शासकीय प्राथमिक विद्यालय खासखेड़ा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय खरेह स्कूल में पदस्थ संस्था शिक्षकों द्वारा शानदार तरीके से ग्रंथालय का संचालन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए उपयोगी किताब देकर उनकी योग्यता में वृद्धि की जा रही है लाइब्रेरी का संचालन गुलअफशा बानो एवं तनु शर्मा प्राथमिक शिक्षक द्वारा किया जा रहा है।

बदरवास ने एक नई पहल करते हुए एक सोच  एक विजन के तहत नये नये नवाचार किए हैं बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने बताया कि प्रथम 12 शानदार लाइब्रेरी संचालन करने वाले संस्था प्रभारी और शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा लाइब्रेरी संचालन के लिए अंतिम समय सीमा 30 दिसंबर रखी गई है इसके साथ-साथ गतिविधियों के उत्कृष्ट वीडियो बनाकर अध्यापन कराने वाले, स्कूलों की बेहतर रंगाई पुताई के लिए एवं नियमित बेहतर संचालन के लिए, ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म