सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी शहर की कोतवाली पुलिस ने 25.38 ग्राम स्मैक कीमती 2 लाख 50 हजार रुपए एवं पल्सर मोटरसायकिल कुल कीमती 3 लाख 59 हजार रुपए के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया हैं कोतवाली थाना प्रभारी 5 दिसंबर को सूचना मिली की एक व्यक्ति के.सी.सी प्लांट के सामने रोड कठमई तिराहा के पास से स्मैक का विक्रय करने की फिराक में खडा हैं. मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति पल्सर मोटर सायकिल एमपी 07 एनपी 7904 पर आता दिखा. जिसे पकड़ा तो उसके कब्जे से 25.38 ग्राम स्मैक कीमती 2 लाख 50 हजार रुपए एवं एक पल्सर मोटर सायिकल कीमती एक लाख रुपए कुल कीमती 3 लाख 50 हजार की जप्त की गई. आरोपी हफीज मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद उम्र 36 साल निवासी बीजासेन माता मंदिर के पास अयोध्या नगरी गोल पहाडिया ग्वालियर जनकगंज को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि उनि० सुमित शर्मा, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, आर0 248 भोला राजावत, आर0 767 अजीत राजावत, आर0 631 अजय यादव, आर० बृजेश जादौन की विशेष भूमिका रही।