राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस बल रहा मौजूद
कोलारस - कोलारस परगने की रन्नौद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम इंदार में कुछ दबंगों ने शासकीय चरनोई भूमि रकवा 197 बीघा पर कब्जा कर रखा था उक्त भूमि पर अतिक्रमण के साथ साथ कुछ दबंग लोगो ने पक्के मकान भी बना रखे थे।
जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में , अनुविभागीय अधिकारी अनूप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में रन्नौद नायब तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया ने उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की बड़ी कार्यवाही की।
राजस्व अमले के साथ भारी पुलिस बल को लेकर नायब तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया जेसीवी मशीन के साथ मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और अतिक्रमण विरोधी बड़ी कार्यवाही करते हुए सर्वे नंबर 2252 स्थित ग्राम इंदार की शासकीय चरनोई भूमि रकवा 197 बीघा को कब्जा मुक्त कराया। इस कार्यवाही में उनके साथ पटवारी बीरेंद्र दांगी,सुनील धाकड़,सुभाष मालवीय सहित कवींद्र खन्ना मौजूद रहे।