एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित 158 सदस्यीय दल करेगा गंभीर बीमारियों का इलाज - Shivpuri



ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह की पहल पर आयोजित हो रहा है यह शिविर

संभाग आयुक्त ने ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी जिलों के मरीजों को लाभान्वित कराने के दिए निर्देश

सागर शर्मा शिवपुरी - पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर से ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारियाँ जारी हैं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस शिविर में गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिवपुरी जिले के मरीजों को भी एम्स के चिकित्सकों से इलाज कराने का सुनहरा अवसर है इस शिविर में  ग्वालियर – चंबल संभाग के सभी आठ जिलों सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व राजस्थान के समीपवर्ती जिलों को शामिल कर लगभग डेढ़ दर्जन जिलों के मरीजों का इस शिविर में एम्स के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाएगा।

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह की पहल पर आयोजित होने जा रहे इस शिविर में चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ सहित एम्स की 158 सदस्यीय टीम स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन व इलाज करेगी शिविर में कैंसर, हृदय, किडनी, लिवर व स्नायु रोग सहित बाल रोग एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज व सर्जरी होगी एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से ओपीनियन लेने का अवसर भी इस शिविर में मिलेगा।

एम्स के सहयोग से यह बहुउद्देश्यीय नि:शुल्क शिविर 25 से 27 दिसम्बर तक ग्वालियर स्थित एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन) परिसर में प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक होगा इस विशाल स्वास्थ्य शिविर के लिये अकेले ग्वालियर जिले में ही अब तक 24 हजार 22 मरीजों का पंजीयन किया जा चुका है इसके अलावा 45 ऐसे बच्चे चिन्हित कर लिए गए हैं जिनके कटे-फटे होठों व अन्य विक्रतियों को ठीक करने के लिये शिविर में एम्स के चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किए जायेंगे।

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने सोमवार को संभाग आयुक्त मनोज खत्री की मौजूदगी में शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक में निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए मरीजों की मदद के लिए पर्याप्त काउण्टर बनाएँ व सेवाभावी वॉलेन्टियर भी तैनात करें, जिससे इलाज के लिये मरीजों को भटकना न पड़े उन्होंने उन मरीजों को भी शिविर में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिनका पहले से चिन्हांकन या पंजीयन नहीं हुआ है उन्होंने शिविर की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बैठक में विशेष बल दिया गया होर्डिंग, बैनर व संचार माध्यमों के साथ-साथ आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर जाकर शिविर का प्रचार-प्रसार कराने के लिये उन्होंने कहा।

मरीजों की आईडी बनेगी, जिससे उन्हें एम्स में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस वृहद शिविर में मौके पर ही मरीजों का इलाज तो होगा ही, साथ ही उनकी मेडीकल आईडी भी एम्स द्वारा तैयार की जायेगी जिन मरीजों का शिविर में ऑपरेशन व इलाज संभव नहीं होगा, उनका इलाज इस आईडी के माध्यम से मरीज एम्स भोपाल में जाकर करा सकेंगे आईडी होने से मरीजों को एम्स में इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और लम्बी लाइन से भी निजात मिलेगी।  

हर ग्राम व हर पंचायत के जरूरतमंद मरीजों को शिविर में लेकर आएँ

संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने निर्देश दिए हैं कि ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्रामीण अंचल में निवासरत ऐसे अभावग्रस्त जरूरतमंद मरीजों को इस शिविर से अवश्य लाभान्वित कराएं जो अच्छी चिकित्सा के लिये एम्स जैसी संस्थाओं तक नहीं पहुँच पाते हैं उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम व जनपद पंचायतों के सीईओ अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवों व जीआर एस की बैठक लेकर इस संबंध में स्पष्ट दिशा – निर्देश जारी करें।

दिव्यांगों की सहायतार्थ एलिम्को की टीम भी बुलाएँ, आयुर्वेद चिकित्सा का काउण्टर भी हो

संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने शिविर में आने वाले दिव्यांगों की सहायतार्थ एलिम्को की टीम बुलाने के निर्देश भी बैठक में दिए उन्होंने कहा कि इस टीम के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायता उपकरण दिलाने के लिये माप ली जाए संभाग आयुक्त ने शिविर स्थल पर आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से इलाज के लिये विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों का काउण्टर लगाने के लिये भी कहा।

वैकल्पिक रूप से रैन बसेरों व धर्मशालाओं में आवास की व्यवस्था कराएँ

शिविर में आने वाले मरीजों के लिये शहर की धर्मशालाओं व रैन बसेरा में आवास की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश संभाग आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा इंतजामों के साथ रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिये हीटर भी लगाए जाएं।

एम्स के 22 विभागों के दल आयेंगे शिविर में

एम्स भोपाल के अधिष्ठाता डॉ. रजनीश जोशी ने बैठक में जानकारी दी कि शिविर में एम्स के 22 विभागों के चिकित्सकों के दल इलाज करने के लिये आयेंगे इनमें जनरल स्क्रीनिंग ओपीडी (मेडीसिन, सीएफएम व सर्जरी),  बर्न प्लास्टिक, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, डर्माटोलॉजी, डेटिस्ट्री, एंडोक्रिनोलॉजी, गेट्रोएंट्रोलॉजी, हेमोटोलॉजी, पीडियार्टिक सर्जरी, ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स ऑर्थोपेडिक्स, यूरोलॉजी, सायकाट्री, गायनोकॉलोजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, ईएनटी, ट्रांसफ्यूजन मेडीसिन, आयुष व डायगनोस्टिक्स (रेडियोडायगनोसिस, ईसीजी व प्वॉइंट ऑफ केयर टेस्टिंग) शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म