कोलारस - कोलारस नगर के गायत्री कॉलोनी में निवासरत 25 वर्षीय यंग बॉडी बिल्डर आशु यादव समय समय पर हैरत अँगेज कारनामा कर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनने वाले तथा सोशल मीडिया पर सक्रिय बने रहते है यहां संचालित होने वाले बड़े - बड़े मेलों में वे कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके है इसी क्रम में उन्होंने दूसरे जिले में भी कोलारस का नाम रोशन कर दिया राधौगढ़ में आयोजित स्पोर्ट फेस्टिवल में भी आशु यादव ने 120 किलोग्राम की बेड लिफ्ट उठाकर सबको हैरत में डाल दिया उनकी प्रतिभा को देखते हुए राधौगढ़ जनपद के अध्यक्ष चंद्र मोहन मीणा ने उन्हें 5100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
Tags
Kolaras