सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली है जहां युवक ने बताया कि पुलिस थाना बैराड के अपराध क्रमांक 400/2024 एवं अपराध क्रमांक 414 / 2024 के आरोपी श्यामवरन रावत पुत्र संतचरण रावत को गिरफ्तार करने के साथ - साथ युवक फरियादी को आरोपी द्वारा जाने से खत्म करने का प्रयास किया गया तथा धमकी दी गई इस संबंध में फरियादी युवक राजकुमार कुशवाह द्वारा आज जिला शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड से गुहार गलाई।
जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र मलखान कुशवाह उम्र 20 साल निवासी बैराड थाना बैराड जिला शिवपुरी की निवासी होकर कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
राजकुमार कुशवाह द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 08.11.2024 के शाम करीब 7-30 बजे की बात है कि युवक घर के पास खडा था तभी आरोपी श्यामवरण रावत आया और श्यामवरण रावत कहने लगा कि तुम लोगों ने मेरी रिपोर्ट थाने पर करके आये हो और राजकुमार कुशवाह को गंदी-गंदी गाली गलौच करने लगा युवक ने गाली देने से मना किया तो आरोपी श्यामवरन रावत ने हाथ में लिये कुल्हाडी की मारी जो युवक के सिर में सामने लगी चोट होकर खून निकल आया तथा प्रार्थी को जमीन पर पटक कर लात घूसों से मारपीट कर दी जिससे युवक के बाये पैर के घुटने में मूंदी चोट व गर्दन में खरोंच आई मौके पर मेरे चाचा विजय कुशवाह व धर्मेन्द्र कुशवाह थे जिन्होने घटना देखी तथा बीच बचाव किया आरोपी श्यामवरन कह रहा था कि आज तो बच गया अगर तून थाने पर दोबारा रिपोर्स की तो जान मारने की धमकी देते हुये गया।