सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के बेरोजगार युुुुवाओं को एडवांस्ड ट्रेनिंग पीएम विश्वकर्मा योजना में दिलाये जाने के नाम पर धांधली का आरोप युवाओ द्वारा लगाया गया है बता दे कि युवकों का कहना है कि शिवपुरी जिले के युवाओं को रोजगार में लगा के नहीं दिया जा रहा वेतन जिम्मेदारो की मिली भगत से सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में धांधली की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी में पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत शिवपुरी शहर में ऑफिस और सेंटर बनाया गया जिसमें जिले के युवाओं को एडवांस्ड ट्रेेेेनिंग के नाम पर संचालित है लेकिन उक्त योजना की अब हालत और तस्वीर साफ नजर आ रही है यह शिवपुरी के लोगो के साथ धोखा होता नजर आ रहा है एक व्यक्ति ने नाम न लिखे जाने पे बताया कि इस योजना में जिम्मेदार इस में बड़ा घोटाला कर पैसे बटोरने पर लगे हुये है तो वही कही लोग जो उसमें रोजगार ढूंढने में लगे हुये है वह अब धोखे का शिकार हो गए है जिनको पिछले कई माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।
भारतीय परंपरागत कारीगर के परिवार की मदद और महिलाओं के लिए बनी ये योजना को मोहरा बनाकर जिले में बेरोजगार युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर एक छलावा है सरकार द्वारा पूर्व में भी युवाओं के लिए एक योजना चलाई गई थी जो फेल साबित हुई है ठीक अब कही क्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत भी जिम्मेदार की वजह से लग रहे है उक्त मामले में जिम्मेदार लोगो से सवाल करना चाहा तो उन्होंने इस पूरे मामले में चुप रहना ही उचित समझा तो वही जब इसके ठेकेदार से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नंबर बंद बताया।