आधार अपडेशन कार्य में लापरवाही पर मशीनरी जप्त कर दुकान सील की - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - अभी पीएम जनमन अभियान के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाने और आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे है जिले में अभियान चलाकर आधार कार्ड अपडेशन का काम किया जा रहा है, जिसकी समीक्षा कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा लगातार की जाती है।

 एक मामले में रिंकू परिहार की ड्यूटी कोटा नाका कोलारस में पीवीटीजी कैंप में आधार कार्ड अपडेशन के लिए लगाई गई थी परंतु रिंकू परिहार द्वारा आधार समाधान केंद्र, महावीर पैथोलॉजी, महल कॉलोनी में दुकान पर मशीन चलाई जा रही थी जिसमें दुकान मालिक नीरज परिहार के साथ मिलकर अवैध रूप से 300 रुपए प्रति व्यक्ति से लेकर आधार कार्ड बनाए जा रहे थे इस मामले में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल एसडीएम शिवपुरी को निर्देश दिए।

निर्देशानुसार एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव, लोक सेवा प्रबंधक रवि शर्मा, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक रामकिंकर शर्मा द्वारा आधार समाधान केंद्र का निरीक्षण किया गया और मौके पर जाकर आधार मशीन से संबंधित समस्त मशीनरी जप्त कर दुकान को शील्ड कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म