विधवा महिला द्वारा पति की मृत्‍यु के बाद एलआईसी कम्‍पनी की पॉलसी के पैसे दिलाये जाने को लेकर जिलाधीश से लगाई गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले की पोहरी ब्‍लॉक की निवासी महिला द्वारा पति की मृत्‍यु के बाद एलआईसी कम्‍पनी की पॉलसी के पैसे नहीं मिलने के चलते आज महिला द्वारा शिवपुरी जिलाधीश महोदय से न्‍याय दिलाये जाने के साथ - साथ पॉलसी के पैसे दिलाये जाने की अपील की महिला का कहना है कि महिला के पति जानकी गिरी पुत्र नारायणगिरी गोस्वामी निवासी ग्राम झिरी पोझिरी तह. पोहरी की असयम मृत्यु हो गई है पति ने एल.आई.सी. में पॉलसी नं. 204872093 शिवपुरी में ऐजेन्ट सुनील जाटव निवासी बेराड के माध्यम से करवाया गया था लेकिन पति की मृत्यु दिनांक 4.4.2023 को हो जाने के बाद भी कम्पनी द्वारा बीमा राशि आत दिनांक नही दी गई है जिसकी कई बार कागज देने के बाद भी गुमराह किया जा रहा है महिला द्वारा काफी परेशान होने  के बाद शिवपुरी जिलाधीश महोदय से न्‍याय की गुुुुहार लगाई गई।

महिला सरोज गिरी गोस्वामी पत्नी जानकी गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम झिरी तहसील पोहरी जिला शिवपुरी की निवासी होकर एक अत्यन्त गरीब परिवार की महिला है महिला गूंगी, बेहरी है व तीन बच्चे है बोल नहीं सकती है महिला का पति जानकी गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम झिरी पोझिरी तह. पोहरी जिला शिवपुरी का निवासी थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म