लम्बरजैक टोरेंटों कनाडा व मध्यप्रदेश वेटरन के बीच हुआ क्रिकेट मैच, मध्यप्रदेश वेटरन की टीम ने जीता मुकाबला - Shivpuri


शिवपुरी - शिवपुरी शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में ग्वालियर के प्रसिद्ध खिलाड़ी इंद्रजीत शिंदे के प्रयासो से शनिवार को एमपी वेटनर्स एवं लम्बरजैक क्रिकेट क्लब टोरंटो कनाडा के बीच 40 ओवर का मैत्री मैच खेला गया इस मैच में एमपी वेटरन ने टॉस जीतकर कनाडा की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया इस अवसर पर हाई कोर्ट के जस्टिस पालो एवं श्रीमती पालो, शिवपुरी के विधायक देवेंद्र जैन, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खान, जैकी खान ने  दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।

कनाडा की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाज के रूप में टीम के कप्तान मार्टिन और ब्रिजेश राणा ने पारी की शुरुआत की मार्टिन पहले ओवर में जल्दी आउट हो गए लेकिन उसके बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रमन और ब्रिजेश राणा ने पारी को संभाला और एक अच्छी पार्टनरशिप की कनाडा की टीम ने रमन के शानदार 112 रन, बृजेश राणा 32 रन, अमित 20, नरेश 12 की परियों की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 218 रन का बड़ा स्कोर बनाया एमपी वेटरेनस की ओर से दिनेश निचरेल ने तीन विकेट शैलेश और दिनेश राजपूत ने एक-एक विकेट लिया कनाडा का एक खिलाड़ी रन आउट के रूप में आउट हुआ कनाडा के 219 रनों के जवाब में एमपी वेटरेनस ने शैलेश शुक्ला 40 रन आशीष तनेजा 63 रन, इदरीस खान के 33 रन एवं दिनेश राजपूत के 16 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत 39 ओवर में 219 रन का लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। कनाडा की तरफ से नैनेश ने तीन, रमन ने तीन एवं मनिंदर सिंह ने एक विकेट लिया। मैच के समापन पर जस्टिस दंपति पालो  की उपस्थिति में एमपी वेटरन द्वारा कनाडा की टीम को स्मृति स्वरूप शानदार ट्रॉफी भेंट की।

कनाडा की ओर से आल राउन्ड प्रदर्शन के लिए कनाडा के रमन को मेन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की गई, वही कनाडा की टीम की ओर से आए मिस्टर जैन ने सभी ऑफिशल्स एवं एमपी वेटरन्स की टीम के खिलाड़ियों को कैप एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया आज के मैच में कॉमेंटेटर के रूप में वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा, जैकी खान, महेंद्र उपाध्याय एवं गिर्राज शर्मा ने सहयोग किया एवं मैच में अंपायरिंग शोएब खान एवं शाकिर खान द्वारा की गई तथा स्कोरिंग दीपक सोनी द्वारा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म