कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एलएचव्ही को निलंबित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रस्ताव पर हुई कार्यवाही - Shivpuri

शिवपुरी - सत्तर वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य का निरीक्षण न करने पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग पोहरी में पदस्थ एलएचव्ही स्वरूपी मांझी को निलंबित करने की कार्यवाही की है यह कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के प्रस्ताव पर की गई है। 

उल्लेखनीय है कि सीनीयर सिटीजन तथा बीडब्लूसी वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर मध्य प्रदेश शासन खासा संजीदा है वहीं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता पर लिया हुआ है जिसके चलते वह स्वयं गांव-गांव जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं वहीं पूर्व में भी उनके निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा कठोर कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में आयुष्मान कार्ड की मॉनिटरिंग कार्य में अनुपस्थित रहने पर स्वास्थ्य विभाग के पोहरी  विकासखंड में पदस्थ एलएचव्ही स्वरूपी मांझी को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है निलंबन की अवधि में स्वरूपी मांझी का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म