शिवपुरी - पात्र हितग्राही शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मात्रा अनुसार खाद्यान्न प्राप्त करें इस माह का खाद्यान्न 30 नवंबर तक प्राप्त कर लें।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पी.एम.जी.के.ए.वाय.) अंतर्गत प्रत्येक पात्र प्राथमिक सदस्य को 03 किलोग्राम गेहूँ, 02 किलोग्राम चावल निःशुल्क तथा 01 किलोग्राम नमक प्रति प्राथमिक परिवार को सशुल्क (दर एक रू प्रति किलोग्राम) वितरण किया जाता है तथा प्रति अन्त्योदय परिवार (ए.ए.वाय) को 21 किलो ग्राम गेहूँ एवं 14 किलोंग्राम चावल निःशुल्क इस प्रकार अन्त्योदय परिवार को कुल 35 किलो ग्राम खाद्यान्न निःशुल्क तथा 01 किलो ग्राम नमक (दर 01 रू प्रति किलोग्राम) एवं 01 किलो ग्राम शक्कर (दर 20 रू प्रति किलोग्राम) प्रति परिवार को सशुल्क प्रदाय किया जाता है।
Tags
Shivpuri