सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी निवासी उमाशंकर शर्मा की बहु, अमिताभ भार्गव टीटू व पत्रकार मनोज भार्गव की मां एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव की भाभीजी, कर्मचारी नेता और लेखक स्वर्गीय मदनमोहन शर्मा की धर्म पत्नी 76 वर्षीय श्रीमती सीता शाही भार्गव का दुखद निधन उनके शिवपुरी निज निवास शाही निवास शंकर कॉलोनी पर रविवार की दोपहर 03 बजे हो गया था उनकी अंतिम यात्रा सोमवार 11 नवंबर को निज निवास, शाही निवास, शंकर कॉलोनी शिवपुरी से मुक्तिधाम के लिए करीब सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी।
Tags
Shivpuri