शिवपुरी - अपना घर आश्रम में रहने वाले एक प्रभु जी की घर वापसी हुई है बता दें कि लगभग ढाई साल पहले अगस्त 2022 में एक प्रभुजी भैया होटल के पास घूमते हुए मिले हालत बहुत ही दयनीय थी उन्हें रेस्क़्यू कर अपना घर आश्रम शिवपुरी लाया गया जहां उनका मेडिकल चेकअप किया गया उनकी साफ सफाई नहला धुलाकर आश्रम में प्रवेश दिया गया।
धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार आया और उनको घर के पता के साथ परिजनों का फोन नम्बर भी याद आया बताये नंबर पर संपर्क किया गया वह राजसमंद राजस्थान के होना पाए गए उनके भाई से चर्चा हुई उन्हें उनके बारे बताया गया।
जानकारी मिलने पर उनके भाई आश्रम आये और अपने भाई को पहचान लिया भाइयों का मिलन बहुत ही मार्मिक था प्रभुजी विराट रोशन ने घर जाने की इच्छा व्यक्त की तब उनके भाई खुशी- खुशी घर ले गए निश्चित रूप से प्रभुजी के लिए ये अच्छी खबर थी, जिससे परिवार मिल सका अपना घर आश्रम के स्टॉफ एवं अध्यक्ष रमेश चन्द्र अग्रवाल ने तिलक लगाकर उन्हें विदा किया।