मजदूर दम्‍पत्ति का आरोप पुलिस आरक्षक ने मजदूरी कराने के बाद नहीं दिये पैसे, गाली-गलौच के साथ मारपीट की दी धमकी, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्‍याय की गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां प्रमोद जाटव पुत्र लालाराम जाटव उम्र- 45 वर्ष निवासी - हरदौल मंदिर के पास करैरा जिला शिवपुरी के द्वारा जानकारी देते हुये बताया  गया है कि प्रमोद टाइल्स लगाने का मिस्त्री है प्रमोद करैरा मण्डी के पास में रंजित जाटव (मो0- 9098502260) जो पुलिस विभाग जिला ग्वालियर में थाना जनकगंज में आरक्षक के पद पर पदस्थ है उनके नव निर्माण मकान का टाइल्स लगाने का ठेका 30000/-रू मे लिया गया था प्रमोद को आरक्षक रंजित द्वारा 22000/-रु काम के दिये गये प्रमोद ने आज दिनांक- 07/11/2024 को सुबह करीब 11.00 बजे रंजित जाटव को हाईवे के पास हार्डवेयर की दुकान पर बुलाया और रंजित से कहा कि मेरा काम (मजदूरी) का शेष पैसा 8000/- है जिसमें से मुझे 2000/-रू दे दो तो इसको लेकर आरक्षक भडक गया और प्रमोद के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर पुलिसिया अंदाज में गाली-गलौच व आपने-आपे से बाहर होकर हार्डवेयर की दुकान पर लोगों के सामने प्रमोद के साथ मारपीट कर दी जिससे प्रमोद के बाये पैर की अँगुली में चोट लगकर खून निकलने लगा मारपीट के बाद रंजित कहने लगा कि जो करना है कर ले धमकी देने लगा तुझे पैसे नहीं दूँगा जिसके बाद प्रमोद द्वारा फोन करके पत्नि को बुलाया जिसके बाद आरक्षक द्वारा दोनो को गाली-गलौच व मारने की धमकी दी गई जिसके बाद प्रमोद द्वारा आरक्षक के खिलाफ शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया गया तथा पुलिस अधीक्षक राठौड से अपने मजूदरी के पैसे आरक्षक से दिलाये जाने की गुहार लगाई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म