रन्नौद - शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन में लापरवाही बरतने पर महिला एवं बाल विकास परियोजना बदरवास के सेक्टर रन्नौद की पर्यवेक्षक अंगूरी उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निरीक्षण के दौरान भी आंगनवाडी केन्द्र पर व्यवस्थाओं में कमी पाई गई सम्बंधित स्व-सहायता समूहों द्वारा मीनू अनुसार पोषण आहार वितरण नहीं करने, आंगनवाडी केन्द्र पर नाश्ता वितरण नहीं करने और भोजन गुणवत्तायुक्त वितरण नहीं करने तथा कम मात्रा में वितरण किया जा रहा है इसके बारे में पर्यवेक्षक द्वारा सीडीपीओ बदरवास को और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को भी अवगत नहीं कराया गया है। महिला एवं बाल विकास परियोजना बदरवास के सेक्टर रन्नौद की पर्यवेक्षक अंगूरी उपाध्याय की कार्य में लापरवाही देखते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि पर्यवेक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है निलंबन काल में पर्यवेक्षक अंगूरी उपाध्याय का मुख्यालय कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना कोलारस रहेगा।