जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले रन्नौद के वार्ड 5 में उस सोमवार की शाम छोटा जैन मंदिर के पास एक पत्थर की छत वाले कच्चे मकान (पटोर) में आग भड़क गई जिससे उसमे भरे भरा टेंट का सामान जलकर ख़ाक हो गया बाद में ग्रामीणों ने मिलकर आग पर जैसे तैसे काबू पाया था रन्नौद थाना पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ नगर रन्नौद निवासी अनिल जैन पुत्र पन्ना लाल जैन (52) टेंट हाउस का काम करते हैं उनका टेंट का सामान एक कच्चे मकान में भरा हुआ रखा था जिसमें सोमवार की शाम अचानक से आग भड़क गई थी जब तक आग पर काबू पाया गया था तब तक टेंट का सारा सामान जलकर खाक हो गया था आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट से होना बताया गया है।
टेंट व्यवसाई अनिल जैन ने बताया कि में अपनी टेंट हाउस की दुकान पर था तभी बच्चो ने मुझे सूचना दी कि घर में बने कच्चे कमरे में आग भड़क गई है आगजनी की इस घटना में उसके 100 गद्दे, 200 रजाई, 60 कुर्शी, पर्दा , सीलिंग, माइक, पंखा, बिजली की केबिल आदि सामान जलकर खाक हो गया है।