जनपद शिक्षा केन्द्र कोलारस मे हुआ दिव्यांग छात्रों का विकास खंड स्तरीय सांस्क्रतिक एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन - Kolaras



प्रतियोगिताओं से प्रतिभाए उभर कर सामने आती है - भार्गव                

कोलारस - जनपद शिक्षा केन्द्र कोलारस मे हुआ दिव्यांग छात्रों का विकास खंड स्तरीय सांस्क्रतिक एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन उक्‍त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओ.पी. भार्गव भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य एवं शिक्षा प्रकोष्ट सह संयोजक, धर्मेन्द जैन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य, दीपक जैन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता बीआरसीसी के पी जैन की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रचलित कर मां सरस्वती को माल्यार्पण  किया गया इसके बाद सभी शालाओ से आए दिव्यांग छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे मेहँदी, रंगोली, पेंटिंग, दोड़ इत्यादि में बढ़ चढकर भाग लिया सभी प्रतियोगिता में प्रथम दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त करने बाले छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया व शिविर में उपस्थिति सभी दिव्यांग छात्रों को खाना, यात्रा भत्ता एवं गर्म जैकेट का वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन बृजेश गोलिया एम.आई.एस. समन्वयक के द्वारा व सभी अतिथि, शिक्षको एवं पालको का के पी जैन बीआरसीसी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

 कार्यक्रम मे विशेष सहयोग ब्लॉक विकलांग प्रभारी जफर मोहम्मद कुरैशी, प्रदीप शर्मा एमआरसी, राजेश महते बीएससी, अनिल सरील लेखापाल, प्रियंका श्रीवास्तव लेखापाल, दुर्गेश शर्मा शिक्षक, सुरेन्द्र लोधी शिक्षक, राकेश जाटव, कमरलाल कुशवाह, सभी जन शिक्षक एवं समस्त शिक्षको  का रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म