आधार हाउसिंग फाइनैंस पर लोन चुकाने के बाद लगाया अवैध पैसा बसूलने का आरोप - Kolaras



कोलारस - कोलारस के शिक्षक ने आरोप लगाते हुये बताया कि मेरे द्वारा आधार फाइनैंस प्राईवेट कम्पनी के भवन निर्माण हेतु लोन लिया गया था जिसकी आधी राशि मेरे द्वारा जमा कर दी गई थी किन्तु  जब कम्पनी जाकर हिसाब चैक करवाया तो आधार फाइनैंस कम्पनी ने शिक्षक के ऊपर जमा राशि ब्याज में दिखाकर पूरा मूल लेना शेष दिखाया जिससे शिक्षक काफी नाराज हुये उन्होंने सार्वजनिक रूप से लोगो से अपील की है कि वह किसी भी प्राईवेट बैंक अथवा फाइनैंस कम्पनी के चक्कर में न पड़े बरना लोन चुक्ता करने में उनकी जिंदगी भर की कमाई लोन चुकाने में चली जायेगी अथवा सम्पत्ति बेच कर भी लोन की राशि जमा करना एक आम आदमी के लिये आसान नहीं होगा शिक्षक ने सार्वजनिक रूप से लोगो से अनुरोध किया है कि वह इस प्रकार की फाइनैंस कम्पनियों से साबधान रहे और उक्त मामले को न्यायालय तक जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। 

इनका कहना है कि - साथियो मैने आधार हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी से 12 लाख रुपए लोन लिया था जिसपर 1लाख रुपए बीमा और फाइल चार्ज के नाम पर ले लिया 19 माह किस्त कटने के बाद 6 लाख रुपए ब्याज भरना पड़ा आज जब मैं खाता बंद करने गया तो 1200035 रुपए बकाया निकाल दिया। साथियो सभी भाइयों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप रूखी सूखी खा लेना पर इन प्राइवेट कम्पनियों से लोन मत लेना - राकेश राजावत शिक्षक कोलारस 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म