सेवा सहकारी बैंक घोटाले के दो आरोपी कोलारस एसडीओपी के द्वारा कराए गए गिरफ्तार - Kolaras

कोलारस - थाना कोलारस अपराध क. 386 / 21 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी ताहि, 13(1)क, 13(1)ख,13 (2) भ्रष्ट्रचार अधिनियम के आरोपी धन सिंह पुत्र तेज सिह यादव नि० ग्राम वरकूआ, काली, पहाडी थाना दिनारा जिला शिवपुरी, महिला आरोपिया रीना पत्नी सन्तोष यादव नि० वरकुआ काली पहाडी हाल शिवगिरी मंदिर के पास रिछरा फाटक दतिया को एस.डी.ओ.पी कार्यालय कोलारस में गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगणो को बुधवार 06 नवम्‍बर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी मे पेश किया गया है जहां उक्‍त मामले में माननीय न्‍यायाधीश महोदय ने जेल भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म