बदरवास जनपद क्षेत्र के सिंधिया समर्थक दो भाजपा नेता बने सांसद प्रतिनिधि - Kolaras



कोलारस - कोलारस परगने के बदरवास जनपद क्षेत्र में पंचायत की राजनिति में लम्बे समय से सक्रिय सिंधिया समर्थक दो भाजपा नेताओं को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया है कोलारस के बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत टामकी में पंचायत से लेकर जिला पंचायत की राजनिति से जुड़े लक्ष्मण सिंह गुर्जर एवं बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के ही अंतर्गत आने वाले ग्राम नारायणपुरा निवासी पूर्व मंडी अध्यक्ष बदरवास उधम सिंह धाकड़ को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद प्रतिनिधि के पद नियुक्त किया है दोनो ही भाजपा नेताओं ने विधानसभा, लोकसभा एवं जिला पंचायत के चुनाव में काफी मेहनत की थी दोनो ही नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि कोलारस विधायक महेन्द्र यादव के करीबी बताये जाते है। 

गुर्जर एवं धाकड़ के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर भाजपा नेताओं ने बधाई दी है बधाई देने वालों में - महेन्द्र यादव विधायक कोलारस, रविन्द्र शिवहरे कार्यवाहक अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस, भरत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष कोलारस, रामवीर सिंह यादव, रामस्वरूप रावत, यशपाल रावत, गोवर्धन सिंह यादव, सीताराम रावत, प्रहलाद यादव, श्रीराम गौड़, हरिशंकर चौवे सरपंच सरजापुर, राजकुमार भार्गव पार्षद, राम सडैया पार्षद, रूद्राक्ष गौड़, विपिन खैमरिया, डॉ. राजेश भार्गव, अनिल भार्गव, मंजू मिश्रा सरपंच बामौर, अशोक भार्गव जनपद सदस्य खतौरा, भानू जाट, अरूण भार्गव, प्रदीप गौड़, मुकेश शर्मा, दिलीप शर्मा, ओपी भार्गव, गुरूप्रीत सिंह चीमा, शिकर धाकड़ सहित अनेक भाजपा नेता एवं सिंधिया समर्थकों ने बधाई दी है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म