कोलारस के कल्याणी जी मंदिर पर रविवार को किया अन्नकूट प्रसाद वितरण - Kolaras



कोलारस - कोलारस जैन मंदिर रोड के चौवे मोहल्ला में स्थित भगवान कल्याण जी मंदिर पर धूमधाम से गौड परिवार के प्रकाश नारायण गौड, कैलाश गौड' सोहन गौड, प्रेम नारायण गौड, सुरेश गौड प्रदीप गौड पुखराज गौड समस्त कानून गो परिवार पूजा अर्चना के वाद अन्नकूट प्रसाद वितरण कराया गया जिसमे विधायक महेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष भरतसिंह चौहान, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी वी०के० गोयल जिला शिक्षा सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव, वरिष्‍ठ पत्रकार हरीश भार्गव, भाजपा नेता विपिन खैमारिया सहित कोलारस शहर के गणमान्य नागरिको, युवक-युवतियों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म