कोलारस - शिवपुरी जिले में एक ही दिन में एक जैसी कन्डिशन में दो युवको की मौत, बता दे कि एक युवक शिवपुरी शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वास क्लिनिक के पास स्कूटी पर मृत अवस्था में मिला दूसरा युवक कोलारस शहर के स्टेशन के पास ठाकुर बाबा रोड़ नदी में बाइक पर बैठा मृत अवस्था में मिला बताया जा रहा है कि दोनो युवक नशे के आदि थे और दोनो की मौत का कारण नशे का हाई डोज लेना बताया गया है उक्त मामले में पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में लेते हुये पंजीवद्धकर दोनो युवकों का पीएम कराकर शव को परिजनों को शोप दिया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्वास क्लिनिक के पास स्कूटी पर मृत मिले युवक की शिनाख्त मनोज पुत्र स्वर्गीय बच्चनलाल सोनी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी शंकर कॉलोनी के रूप में होना बताया गया है साथ ही बताया गया है कि युवक नशे का आदि था नशे का हाई डोज लेने के बाद युवक की मौत का कारण बताया गया है वहीं एक और युवक शिवपुरी जिले के कोलारस शहर में ही मिला है जोकि एक जैसी पोजीशन में मिला है जैसा की शिवपुरी में मिला दोनो युवक नशे के आदि बताये जा रहे है कोलारस शहर के स्टेशन के पास ठाकुर बाबा रोड़ नदी में मिला मृत अवस्था में युवक का शव युवक की शिनाख्त कोलारस क्षेत्र की ग्राम पंचायत अटारा ग्राम मितोजी के काले सरदार उम्र करीब 38 साल युवक बाजाज कम्पनी की प्लेटीना बाइक पर साबर था जिसका नम्बर एमपी 33 एम.क्यू. 2803 है उक्त मामले में पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी है दोनो ही युवकों के शव का पीएम कराया गया है जिसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया तथा जांच में ले किया गया है।
इनका कहना है कि - कोलारस शहर में मृत अवस्था में मिले युवक के बारे में मौजूद लोगो एवं मौहल्ले वासियों का कहना था कि युवक की मौत दोपहर करीब 03 बजे हो गई थी जिसके बाद मौहल्ले में सन्नाटा मंच गया था जिसके एक घण्टे बाद इस बात की खबर मीड़िया के लोगो को लगी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मीडिया कर्मियों द्वारा कोलारस पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद तत्काल कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संज्ञान में ले किया गया।