केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से ब्राह्राण एवं अग्रवाल बाहुल्य की मांग कोलारस से सडैया तो बदरवास से बल्ली को बनाया जाये मंडल अध्यक्ष - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर ब्राह्राण बाहुल्य माना जाता है यहां से भाजपा को ब्राह्राण समाज को साथ में लेकर चलना चाहिये जिसको लेकर ब्राह्राण समाज के लोगो ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मांग की है कि कोलारस ब्राह्राण बाहुल्य नगर से ब्राह्राण भाजपा कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष बनाया जाना चाहिये जबकि बदरवास नगर में अग्रवाल समाज बहुसंख्यक के रूप मौजूद है अग्रवाल समाज ने भी बदरवास मंडल से अग्रवाल समाज के भाजपा कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से की है दोनो ही समाज का कोलारस एवं बदरवास नगर में बहुसंख्यक होने के साथ - साथ राजनिति में भी काफी प्रभाव है कोलारस परगने में विधायक यादव समाज से आते है और सांसद प्रतिनिधि गुर्जर एवं धाकड़ यानि किरार समाज से बनाये गये है ऐसे में ब्राह्राण समाज अभी तक भाजपा की ओर से जिले में उपेक्षा का शिकार होता रहा है क्योंकि विधानसभा के टिकिटों से लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष बनाने में ब्राह्राण समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती रही है ऐसे में समाज के लोगो ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं भाजपा संगठन के समक्ष मांग रखी है कि भाजपा जिला अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्षों में 50 प्रतिशत ब्राह्राण भाजपा कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाना चाहिये जिससे उपेक्षा का शिकार ब्राह्राण समाज के कार्यकर्ताओं को आगे आने का मौका मिल सकें साथ ही विधानसभा एवं लोकसभा के चुनावों में भी समाज का सहयोग भाजपा का मिल सके।

बदरवास से अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ता बल्ली ठेकेदार को मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग - जिस प्रकार कोलारस नगर ब्राह्राण बाहुल्य माना जाता है उसी प्रकार बदरवास नगर भी अग्रवाल बाहुल्य नगर माना जाता है अग्रवाल समाज ने भी कोलारस की तरह केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं भाजपा संगठन के सामने मांग रखी है कि भाजपा कार्यकर्ता हरीश अग्रवाल उर्फ बल्ली ठेकेदार को बदरवास मंडल अध्यक्ष भाजपा बनाया जाना चाहिये बल्ली ठेकेदार हमेशा से महल से जुड़े हुये कार्यकर्ता है प्रत्येक विधानसभा से लेकर लोकसभा के चुनावों में वह सक्रिय बने रहते है बदरवास ब्लॉक यादव बाहुल्य है यादव समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बल्ली ठेकेदार के काफी नजदीकी संबंध है समाज की मांग है कि बल्ली ठेकेदार को बदरवास मंडल अध्यक्ष बनाया जाता है तो वह सभी को साथ लेकर एक सक्रिय मंडल अध्यक्ष की भूमिका निभा सकते है। 


कोलारस से ब्राहा्रण भाजपा कार्यकर्ता राम सडैया को मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग - कोलारस नगर ब्राह्राण बाहुल्य माना जाता है यहां से बैसे तो ब्राह्राण समाज के कई कार्यकर्ता सक्रिय है किन्तु भाजपा संगठन में कई वर्षो से कार्य करने का अनुभव तथा कार्यकर्ताओं से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ ताल मेल बैठाने का राम सडैया को काफी अनुभव है ब्राह्राण समाज के लोगो ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से लेकर भाजपा संगठन से मांग की है कि कोलारस नगर से ब्राह्राण युवा भाजपा कार्यकर्ता राम सडैया को मंडल अध्यक्ष बनाया जाना चाहिये।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म