कोलारस - कोलारस के सौरभ गार्डन में बर-बधु को आशीर्वाद देने पहुंचे मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति हिर्देश श्रीवास्तव एवं शिवपुरी जिला न्यायालय पालिका के जिला न्यायाधीशगण जिसमें श्री अखिलेश शुक्ला, श्री विवेक शर्मा, श्री अमित गुप्ता जिला रजिस्टर श्री जितेंद्र मेहर कोलारस के सिविल जज श्री प्रशांत पांडे एवं सुश्री रजनी एवं अन्य अधिकारी चिरंजीव एवं सौभाग्य कचनी तान्या पुत्र एवं पुत्रवधू श्री मदन लाल गुप्ता के शुभ विवाह उपरांत आशीर्वाद देने परिवार साहित्य पधारे इस अवसर पर उनका स्वागत सम्मान किया गया एवं उन्होंने बरबधू को आशीर्वाद दिया एवं स्वर्गीय सेट बाबूलाल जैन पंचायती जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर जिला न्यायाधीश डॉक्टर कुलदीप जैन एवं परिवार के सभी सदस्य गण मित्र गण रिश्तेदार एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे।
गुप्ता परिवार के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने पधारे न्यायाधीश एवं अधिकारीगण - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras