एक दिसम्‍बर से करैरा में श्रीमद भागवत कथा बागेश्‍वर धाम के श्रीमुख से होगी प्रारम्‍भ, कार्यक्रम में शामिल होने के लिये शनिवार को महंत जीतू भगत आयेंगे शिवपुरी, कोलारस, गुना - Kolaras



कोलारस - दिनांक 1 दिसम्बर से 9 दिसम्बर 2024 को होने वाली आयोजन स्थल माँ बागीचा वाली धाम मन्दिर करैरा जिला शिवपुरी में श्री बागेश्वर धाम सरकार के परम पूज्यनीय श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा होना सुनिश्चित हुआ है जिसके आमंत्रण हेतु  मंहत श्री जीतू भगत जी महाराज मां बगीचा वाली धाम करेरा शनिवार को 23 नवम्‍बर को जिले के प्रमुख देव स्थानों पर पधार रहे है जो निम्न अनुसार है।

1) श्रीबाकडे जी हनुमान मन्दिर  10 :00 वजे

2) अनुसुईया आश्रम शिवकृती - 10.30 बजे

3) श्री चिंता हरण हनुमान मंदिर 11 :00  बजे 

4) खेड़ा पति हनुमान मंदिर 11:30 बजे

5 ) राजेश्वरी मंदिर 12:00 बजे

बडे हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम

6) हनुमान मंदिर कोलारस 12:30

7) रेशम माता मंदिर बडौता 1 :00 बजे

8 ) माता मंदिर पचावली 1:30 बजे 

9) माता मंदिर इंदार   2:30 बजे

10) माता मंदिर बदरवास 3:00 बजे

11) टेकरी सरकार गुना  4:00 बजे

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म