बिना ड्राइवर लाइसेंस के शासकीय वाहन चला रहे चालक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को मारी टक्‍कर - Kolaras


मोनू कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता रोड़ पर बिजली विभाग के वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर वाहन को मौके से भगा ले गया हालांकि बाद में कुछ किलोमीटर की दूरी पर ड्राइवर वाहन को छोड़कर मोके से फरार हो गया सूचना के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं।

जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के ढीमर मोहल्ला का रहने वाला रोहित बाथम अपने भतीजे के आकाश के साथ भड़ौता गांव के कियोस्क सेंटर किसी लेनदेन के मामले को लेकर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी भड़ौता रोड़ पर सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के फेर में बाइक सवार चाचा-भतीजे बिजली विभाग की बड़े लोडिंग वाहन (MP33G1971) की चपेट में आ गए थे टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से वाहन सहित फरार हो गया था सूचना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया था।
एक्सपायरी लाइसेंस से ड्राइवर चला रहा था वाहन -
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के वाहन का ड्राइवर वाहन सहित मोके से फरार हो गया था बाद में वाहन को पीर बाबा रोड़ पर वाहन छोड़ते वक्त कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया था ड्राइवर ने अपना नाम राकेश परिहार निवासी सोनीपुरा पोहरी का होना बताया था ड्राइवर राकेश परिहार के पास लोगों को ड्रायविंग लाइसेंस मिला था उक्त ड्राइविंग लाइसेंस 12 नवंबर 2024 को एक्सपायर हो गया था इसके बावजूद राकेश परिहार के द्वारा सरकारी वाहन को चलाया जा रहा।
परिजनों का आरोप नहीं हुई सुनवाई -
घायल चाचा-भतीजे के परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि सरकारी वाहन की टक्कर रोहित और आकाश घायल हुए हैं इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी लेकिन सरकारी वाहन होने की बजह से शिकायत दर्ज नहीं की गई हैं वहीँ इस मामले में बिजली विभाग के एई अशोक मंगल का कहना हैं कि बिजली विभाग का वाहन सामने आ रहे बाइक को बचाने के कारण अनियंत्रित हुआ था लेकिन उनका वाहन बाइक से नहीं टकराया हैं जो लोग घायल हुए हैं वह घबराकर बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म