कोलारस - मंगलवार को वैष्णव हिन्दू सम्प्रदाय के लोगो द्वारा मंदिरों एवं अपने घरों के आंगन में अखिल कोटी ब्राहा्रण नायक श्रीहरि विष्णु भगवान को चतुर्मास के उपरांत जगाने के लिये गन्ने का मंडप बनाया तथा भगवान को कई प्रकार के भोग लगाकर उन्हें जगाने के लिये मंत्र बोलकर प्रार्थनाऐं की गई मंगलवार को देवउठान के साथ माता तुलसी एवं भगवान सालिगराम के विवाह कराये गये सालिगराम भगवान के विवाह के साथ चार माह से बंद शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम भी प्रारम्भ हो गये।
गोर्वधन पूजा के साथ प्रारम्भ हुये अन्नकूट महोत्सव का क्रम अभी जारी है जोकि कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली 15 नवम्बर शुक्रवार तक जारी रहेगी ऐसी मान्यता है कि रावण बध के बाद जब भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे थे उसके बाद पृथ्वी के लोगो ने दिपावली मनाई थी जिसके 15 दिन उपरांत कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्वर्ग लोक में देवताओं ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन रावण बध का उत्सव मनाया था जिसे देव दिपावली कहा जाता है शुक्रवार को देव दिपावली के साथ अन्नकूट महोत्सव एवं कार्तिक स्नान का भी समापन 15 नवम्बर शुक्रवार को होगा।