दीपावली पर्व के बीच कोलारस परगने के खैराई गांव में आज भी मनाई जाती है प्राचीन और अनोखी प्रथा - Kolaras



मोनू कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैराई ग्राम में आज भी मनाई जाती है यह अनोखी प्रथा बता दे कि आधुनिक दौर में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्राचीन प्रथा और रीति रिवाजों को ग्रामीण जिंदा रखे हुए हैं इसी क्रम में इसकी एक झलक कोलारस अनुविभाग के बदरवास तहसील क्षेेत्र के खैराई गांव में देखने को मिली यहां प्राचीन रीती रिवाज के तहत मन्नत पूरी होने पर ग्रामीणों को रास्ते पर लिटाकर उनके ऊपर से गाय के झुंड को गुजारा जाता है।

जानकारी के अनुसार  कोलारस परगने के बदरवास ब्‍लॉक के खैराई गांव में दीपावली के पर्व पर वर्षों से अनोखी प्रथा जिंदा है ग्रामीणों का मानना है कि इस गांव के हनुमान मंदिर पर मन्नत मांगी जाती है जिनकी मुराद पूरी होती है उन्हें व्रत रखकर पड़वा पर पूजा अर्चना करनी पड़ती है साथ ही गौ पूजन भी करना होता है बाद में गांव के भ्रमण के बाद जिन लोगों की मुराद होती है वह लोग जमीन पर लेटते है और उनके ऊपर से गाय के झुंड को गुजारा जाता है वर्षों से दीपावली के बाद पड़वा पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म