ग्वालियर - ग्वालियर की केंद्रीय जेल से बंदियों के पैरोल जंप कर फरार होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है बीते दो रोज में हत्या जैसे जघन्य अपराध में सजा काट रहे दो बंदी पैरोल जंप कर फरार हुए हैं।जेल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने फरार बंदियों और उनके जमानतदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जेल प्रबंधन ने बहोड़ापुर थाना पुलिस से शिकायत की है कि भितरवार निवासी कमलेश पुत्र पन्नालाल बाथम हत्या और ऑर्म्स एक्ट के मामले में सजा काट रहा है। 26 अक्तूबर को उसे 50 हजार रुपये की जमानत पर 15 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था। उसे 15 नवंबर को वापस आना था। लेकिन वह वापस नहीं आए तो उनकी जानकारी ली। जब बंदी वापस नहीं आया तो जेल प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, केंद्रीय कारागार का ही एक और बंदी गुना निवासी बंटी यादव की पैरोल 13 नवंबर को खत्म हुई। लेकिन बंदी लौटकर केंद्रीय कारागार नहीं पहुंचा, जिस पर जेल प्रबंधन की शिकायत पर फर्रबंदी और उसके जमानतदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि फरार बंदियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दिया, जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Tags
Gwalior