ग्वालियर - भिंड शहर के बंबा रोड पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई वारदात के बाद घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गोविंद नगर निवासी 22 वर्षीय विष्णु पुत्र जगदीश यादव का मोहल्ले में रहने वाले राहुल यादव से विवाद चल रहा था विष्णु जब घर की ओर आ रहा था तभी अग्रवाल कॉलोनी के पास बंबा रोड पर राहुल यादव और उसके दोस्तों ने उसे घेर लिया इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया आरोप है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते विष्णु की पिटाई की और फिर कट्टे से गोली मारकर घायल कर दिया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए गोली लगने के बाद विष्णु ने अपने परिवार के लोगों को सूचना दी।
घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर विष्णु का घर था परिवार के सदस्यों को जैसे ही जानकारी मिली वे मौके पर पहुंचे और विष्णु को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले गए गोली विष्णु के पेट में धंस गई थी और उसकी हालत बिगड़ रही थी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया लेकिन, रास्ते में ही विष्णु की मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस सक्रिय हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया मृतक के भाई राहुल की रिपोर्ट पर आरोपियों अभी तोमर, आंशू तोमर, राहुल यादव, बंटू यादव, रामसिंह तोमर, भाइयो यादव, और छोटू राजावत के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी हैं कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि विष्णु का विवाद राहुल यादव से चल रहा था। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।