शिक्षक कालीचरण भार्गव शनिवार को हुये सेवानिवृत - Guna



गुना - गुना जिले के म्याना तहसील के पास शासकीय मा.वि.लहरकोता में पदस्थ शिक्षक काली चरण भार्गव पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल भार्गव अटलपुर वाले शनिवार 30 नवम्बर को शिक्षक के रूप में सेवा निवृत हुये मा.वि.लहरकोता में कई वर्षो से पदस्थ रहकर छात्र-छात्राओं को अध्ययन करा रहे थे शनिवार को बेदाग छवि के धनी भार्गव सेवा निवृत हुये भार्गव के शानदार कार्यकाल के लिये उन्हें अनेक लोगो ने बधाईयां दी है शनिवार को उनके सेवा निवृत के कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राऐं इस अवसर पर मौजूद रहे। 

बधाई देने वालों में - ओमप्रकास भार्गव, देवेन्द्र भार्गव, रामनिवास भार्गव, हरीश भार्गव, राजकुमार भार्गव, डॉ. राजेश भार्गव, विष्णु भार्गव, मोनू भार्गव, हरिओम व्यास, अरूण भार्गव, विशोक व्यास, दीपक भार्गव, भरत भार्गव, देवेशरण भार्गव, घनश्याम शर्मा, नीरज भार्गव, विवेक भार्गव सहित अनेक लोगो ने उनके शानदार कार्यकाल के लिये बधाईयां दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म