बदरवास के पत्रकार रामजीलाल बाबा के पूज्य पिता जी का दुःखद निधन, अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह - Badarwas



बदरवास - बदरवास के पत्रकार एवं व्यवसायी रामजीलाल बाबा के पूज्य पिता जी का गुरूवार की देर शाम निज निवास बदरवास पर दीर्घायु प्राप्त कर दुःखद निधन हो गया पत्रकार रामजीलाल बाबा के पूज्य पिता जी की अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह बदरवास के मुक्तिधाम पर ले जाया जायेगा पत्रकार रामजीलाल बाबा के पूज्य पिता जी के दुखद निधन पर कोलारस सहित बदरवास क्षेत्र के अनेक लोगो ने शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है।

पत्रकार रामजीलाल गोस्वामी (बाबा) एवं सीताराम गोस्वामी के पूज्य पिताजी श्री फितूरीराम जी का स्वर्गवास हो गया है उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 22.11.2024 सुबह निज निवास सिंधिया कॉलोनी बदरवास से वार्ड नं 9 थाने के पीछे स्थित मुक्तिधाम पर जाएगी।

शोक व्यक्त करने वालो में हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, देवेन्द्र शर्मा, विजय शर्मा, सूरज गुप्ता, कल्याण सिंह यादव, बल्ली ठेकेदार, घनश्याम शर्मा, नीरज भार्गव, सुरेश सोनी, रोहित वैष्णव, किशन सिंह यादव, राजेश मित्तल, दिनेश गुप्ता, डॉ. राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, दीपक भार्गव, रामसिंह यादव, सागर शर्मा, आदित्य चौवे, चंदन सिंह धाकड़, ध्रुव यादव, शाकिर खान, राजू ओझा, प्रदीप कुमार, मनोज रघुवंशी, राहुल शर्मा, सुनील विजरौनी वाले, गोपाल कोरी, सूरज गोस्वामी, रंजीत दुवे सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म