बदरवास - विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र बदरवास द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें कक्षा 01 से 08 तक में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए खेलकूद आयोजित किए गए दिव्यांग बच्चों ने रंगोली, चित्रकला, कुर्सी, नींबू, जलेबी दौड़, गायन, गोला फेक, मेंहदी तथा अन्य प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कोलारस महेंद्र सिंह यादव उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग सेवा सबसे बड़ी सेवा है इन बच्चों के सहयोग हेतु आगे आए और उनके बेहतर भविष्य के निर्माण में सहयोग प्रदान करें इन बच्चों के बीच में आकर सुकून मिलता है कि यदि यह कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं दिव्यांग बच्चों को कभी भी सामान्य बच्चों से कमतर न समझे उनमें विशेष प्रतिभा होती है उनकी प्रतिभा को पहचान कर उनको आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाए।
सभी उपस्थित बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े
समस्त दिव्यांग बच्चों को हूडीज वितरित की गई जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे 3 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर बदरवास का प्रतिनिधित्व करेंगे कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी अतर सिंह राजोरिया एवं हरीश शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
बीआरसी तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता में 93 छात्र,छात्राओं ने भाग लिया बच्चों ने कैनवास पर आकृतियां उकेरी एवं खेलों में दमखम दिखाया कार्यक्रम में विशेष सहयोग एमआरसी प्रभारी कमलेश गुप्ता, सेवकराम चंदेल, अरविंद कुशवाहा, कुलदीप ग्वाल, राजेश दांगी, घनश्याम शर्मा संचालक अंशिका भारद्वाज, गुलफ्सा बानो, हिमांशी यादव, ललित यादव, मनोज यादव, महेश जाटव, राधाचरण केवट का विशेष सहयोग रहा।