मोनू बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला रेलवे पुल के नीचे गुरूवार की दोपहर शिवपुरी से गुना की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर कई गुलाटी खाती हुई पलट गई इस घटना में दो महिला एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे उपचार के लिए पहले बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र बाद में जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक़ भिंड शहर के इंद्रा कालोनी का रहने वाला शैलेन्द्र सिंह अपनी पत्नी राखी और साली रोनक पुत्री मुकेश कुमार सिंह के साथ कार (MP07ZC3712) में सवार होकर भिंड से भोपाल किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे तभी बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला गांव के पास रेलवे पुल के नीचे कार का टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर कई गुलाटी खाते हुए खेत में जाकर पलट गई थी इस घटना में शैलेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी राखी को गंभीर चोंटे आई हैं लेकिन रौनक के इस घटना में दोनों पैर फ्रैक्चर हुए हैं सभी घायलों का उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
Tags
Badarwas