देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी बदरवास पब्लिक हाई स्कूल द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया छात्रों द्वारा विभिन्न विज्ञान मॉडल बनाये गये जिनमें माइक्रोस्कोप, वाल्केनो, atm चंद्रयान -3 सोलर पॉवर एग्रीकल्चर, सोलर सिस्टम अर्थक्वेक वर्किंग मॉडल ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, सोलर इरिगेशन सिस्टम ग्रीन हाउस इफेक्ट मॉडल आदि को विज्ञान मॉडलों के रूप में प्रदर्शित किया गया।
जिनके प्रेरणा स्त्रोत रहें विद्यालय के शिक्षक गण और संचालक गण प्रिंसिपल मेंम वाइस प्रिंसिपल मेम साथ मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदीप भार्गव(तहसीलदार साहब बदरवास) अंगद सिंह तोमर (बी.आर.सी. बदरवास), सुमित यादव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कोलारस सतपाल यादव सरपंच बारई एवं गोविंद अवस्थी शिक्षक एवं मनीष बैरागी शिक्षक कपिल परिहार शिक्षक जिसमे सभी अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाये गये विज्ञान मॉडलो की जमकर तारीफ की और उनको प्रोत्साहित किया की वे भविष्य में भी ऐसी कार्यों से प्रेरणा लेके विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान देकर अपना और अपने पेरेंट्स का साथ ही विद्यालय का नाम देश में रोशन करें इन नन्हें बच्चों के इस बेहतरीन प्रयास को नगर से पधारे नागरिकों एवं छात्रों के पालकगणों ने भी सराहा इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की पृष्ठ् भूमि के रूप में रहें विद्यालय संचालक रामवीर सिंह यादव, प्रदीप चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, एवं प्राचार्या मंजू राठौर वाइस प्रिंसिपल भारती बैरागी मैम तथा समस्त बदरवास पब्लिक स्कूल का स्टाफ जिसकी मेहनत और लगन से इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन संभव हो सका अंत में कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय संचालक रामवीर सिंह यादव जी एवं प्रदीप चतुर्वेदी प्रिंसिपल मेंम ने सभी अतिथियों, पालकगणों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों यह कहते हुए अभार व्यक्त कि आप सभी ने अपने अमूल्य समय में से कुछ समय निकाल कर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए इसके लिए विद्यालय परिवार आपका सदैव आभारी रहेगा।